क्या आप Nike का Products पहनते हो ?
यदि पहनते हो तो यह बातें जरूर जान लें
Nike Shoes |
इसके अलावा यह स्पोर्ट्स के ही कुछ और भी सामान बनाती है, जैसे की – टी शर्ट, जैकेट, ग्लब्स, हैट और ग्लासेज जैसी बहुत सारी चीजें | यही वजह है कि नाइकी स्पोर्ट्स बिजनेस का मोस्ट वैल्युएबल ब्रांड है |
क्या आप Nike का Products पहनते हो ?
Nike Logo |
दोस्तों इस बिजनेस की शुरुआत 1962 से होती है और Nike की Founders Phil Knight and Bill Bowermanहै।
एडडिास और पूमा जैसे ब्रांड्स को केवल 10 साल में पीछे छोड़ देने वाली फिल नाइट को फोर्ब्स ने सबसे अमीर कारोबारियों की सूची में 15वें पायदान पर रखा है।
30 मई 1971 को कंपनी का नाम आधिकारिक तौर पर नाइकी रखा गया और nike logo के बारे में बात किया जाए तो 1971 में केरोलिन डेविडसन (carolyn davidson) नाम की ग्राफिक डिजाइनर ने बनाया था, जिसके लिए उनको महज 35 डॉलर मिले थे.1983 में नाइकी कंपनी ने केरोलीन को कंपनी का लोगो बनाने के लिए सम्मानित किया था
►आशा करता हूं मेरी यह पोस्ट आपको अच्छा लगी हो ।
Aager isi tarhe ke post apko pasand hey to mere channel ko subscribe karo ►
I Hope U Like This Post
Thank you
1 Comments
Nice
ReplyDelete