Subscribe Us

Header Ads

क्या आप भी मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहते हो । तो जरूर देखिए यह Article ।।

India की Best Motivational Speaker :

क्या आप भी मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहते हो ?


             कई बार किसी की बोली बात जिंदगी में लंबे अरसे तक हमें प्रेरित करती रहती है, जिससे प्रेरित होकर हम अपने मुश्किल समय का सामना आसानी से कर लेते हैं. अगर आप में यह हुनर है तो आप बन सकते हैं मोटिवेशनल स्पीकर.ऐसे ही आज हम जानेंगे इंडिया की बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में   ।
So let's know

  पहला तो, 
Sandeep Maheshwari

Best motivational speaker Sandeep Maheshwari. Sandeep Maheshwari
Sandeep Maheshwari


             Sandeep Maheshwari भारत के टॉप Entrepreneur की लिस्ट में हैं। संदीप महेश्वरी भारत के सबसे तेज़ उन्नति और सफलता प्राप्त करने वाले उद्यमी व्यक्तियों में गिने जाते हैं।
संदीप को उनके सफल बिज़नेस और प्रेरणादायक सेमिनारों (Inspirational Seminar) के लिये अनेक पुरस्कार मिले हैं और पूरे विश्व में उन्हें काफी लोकप्रियता और सम्मान मिला है ।


क्या आप Nike का Products पहनते हो ?


और दूसरा,
Dr. ViVek bindra

vivek bindra motivational speaker , ViVek bindra
ViVek bindra


           मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा जी को कौन नहीं जानता है दुनिया भर में इनके फेन फोलोवेर्स लाखों की तादाद में है, विवेक बिंद्रा द्वारा दी हुई सलाहों (Advice) से बहुत व्यापारी अपना व्यापर दोगुना बड़ा चुके है|

क्या आप Nike का Products पहनते हो ?

और तीसरा है,
Dr. Ujjwal patni

ujjwal patni speech in hindi , ujjwal patni
ujjwal patni


            डॉ। उज्जवल पाटनी एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक, प्रसिद्ध प्रेरक लेखक और शीर्ष व्यापार कोच हैं।
उज्जवल पाटनी YouTube चैनल को YouTube द्वारा प्रतिष्ठित गोल्ड क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है ।

         जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथोड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता! 
आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


►आशा करता हूं मेरी यह पोस्ट आपको अच्छा लगी हो ।


Aager isi tarhe ke post apko pasand hey to mere channel ko subscribe karo ►
I Tube  -YouTube.com/C/I Tube 

I Hope U Like This Post

Thank you




Post a Comment

2 Comments