Subscribe Us

Header Ads

How much is Google and facebook earning per second ?

एक मिनट में कितना कमाते हैं गूगल और फेसबुक ?


आज हम आपको बताएंगे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google और Facebook की हर मिनट में होने वाली कमाई के बारे में ।
ये तो सभी जानते हैं कि गूगल, फेसुबक आदि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं कि ये कंपनियां एक मिनट के अंदर कितना कमाती हैं ?


फेसबुक
सबसे पहले बात करेंगे फेसबुक की, कमाई के मामले में फेसबुक पांचवे नंबर पर आता है | दुनिया भर में फेसबुक के 2 अरब से ज्यादा यूजर हैं। फेसबुक एक छोटे से कमरे से शुरू हुआ स्टार्टअप था जो आज अरबों की कमाई कर रहा है। फेसबुक की प्रति सेकेंड कमाई 81$ है। यानि की भारतीय रुपए के हिसाब से 5,210.73 रुपए है। यहां 1 डॉलर की वर्तमान दर 64.33 रुपए है। इस हिसाब से देखा जाए तो फेसबुक हर मिनट 4,860 डॉलर की कमाई करता है जो कि भारतीय रुपए में 3 लाख 12 हजार 643 रुपए होती है।

गूगल
गूगल का नंबर कमाई के मामले में चौथे स्‍थान पर है। हालांकि ये देखकर हैरानी होती है कि गूगल पर हर सेकेंड करोड़ो लोग कुछ ना कुछ खोजते रहते हैं फिर भी गूगल चौथे स्थान पर है। खैर, दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की कमाई 658$ प्रति सेकेंड है जो कि रुपए के हिसाब से 42 हजार 329 रुपए है यानि कि गूगल की हर मिनट की कमाई 39 हजार 480 डॉलर है जो कि भारतीय रुपए में 25 लाख 39 हजार 748 रुपए होती है।



अब तो आप जान ही गए होंगें कि दुनिया की टॉप कंपनी google और facebook हर मिनट में कितना कमाती हैं। एक इंसान की पूरी जिंदगी निकल जाएगी इतना पैसा कमाने में जितना ये कंपनियां एक मिनट में कमा लेती हैं।



► आशा करता हूं हमारी यह पोस्ट आपको अच्छा लगी हो ।
Aager isi tarhe ke post apko pasand hey to hamare channel ko subscribe kar sakte ho

I Hope U Like This Post
Thank you


Post a Comment

0 Comments